छत्रपति शिवाजी महाराज

मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले,

शिवाजी भोंसले थे बड़े रणनीतिकार।

मुगलों से लोहा लेकर लड़ने वाले उस,

वीर शिवाजी की जय जय-जयकार।।


पिता शाहजी भोंसले, माता थीं जीजाबाई,

जयगढ़, विजयदुर्ग, किले की स्थापना करवाई।

शिवाजी को माउंटेन रैट कहकर बुलाते थे,

पर्वतीय चूहे की तरह निकल हमला कर जाते थे।।


शिवाजी ने बनाई सुसंगठित, अनुशासित सेना,

छापामार प्रणाली, शिव सूत्र शैली की रचना।

शिवाजी थे बुद्धिमान, बहादुर और बड़े ही निडर,

इतिहास है गवाह शिवाजी ने, मुगलों की तोड़ी कमर।।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews