विश्व शिक्षक दिवस

5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है,

जो हुए सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मानित उनको किया जाता है।

संयुक्त राष्ट्र, यूनेस्को की बैठक की यादगार में इसे मनाते हैं,

1994 के बाद 100 से अधिक देश दिवस यह मनाते हैं।।


2021 मे 27 वाँ अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनेगा,

गुणवत्तापूर्वक शिक्षा के लिए एकजुट हमें होना पड़ेगा।

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का उद्देश्य है शिक्षक की सराहना,

क्योंकि शिक्षक का काम ही है भावी पीढ़ी का निर्माण करना।।


शिक्षक ही है वह सीढ़ी जो मंजिल तक छात्र को पहुँचाते हैं,

बिना किसी लोभ लालच के उद्देश्य पूरा सदा करते रहते हैं।

शिक्षक का काम है सदा शिक्षार्थियों को शिक्षा देते रहना,

युगों-युगों से चलती आ रही परम्परा है आगे उसे बढ़ाते रहना।।


जब किसी शिक्षक के छात्र जीवन में सफलता पाते हैं,

शिक्षक के मन में खुशियों के फूल खिल-खिल जाते हैं।

गुरु हर दिन भरते हैं  छात्र के कोरे मन में ज्ञान का भंडार,

बेहतर हो उनका कल, करते हैं हम सब उनको तैयार।।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews