उपस्थिति की समस्या का समाधान, UPS गोठा वजीरगंज, बदायूँ

🌹उपस्थिति की समस्या का समाधा🌹

मित्रों आज हम आपको एक ऐसे अनमोल रत्न विद्यालय परिवार के अनुभवों से परिचित करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सतत मेहनत और लगातार प्रेरक प्रयासों से विद्यालय में न केवल उपस्थिति की समस्या पर सफलता प्राप्त की, बल्कि एक ऐसा प्रामाणिक रिकॉर्ड बनाया, जो हम जैसे शिक्षक साथियों के लिए जानकारी के रूप में अद्भुत अनमोल उपहार होगा।

तो आइए देखते है वह अनुकरणीय प्रेरक प्रयास जिनसे अनुपस्थिति की समस्या का समाधान किया गया।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2021814598096127&id=1598220847122173

*शत प्रतिशत उपस्थिति एक नवाचारी संकल्पना*

पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठा, विकास क्षेत्र-वजीरगंज, जनपद-बदायूं

*26 अगस्त से 6 दिसंबर के मध्य लगातार 72 कार्य दिवसों में  विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति रही* जो बायोमेट्रिक मशीन द्वारा दर्ज की गई तथा ब्लॉक एवं जनपद स्तर के अधिकारियों के साथ विभिन्न अन्य जनपदों के अधिकारियों ने भी इस शत प्रतिशत उपस्थिति का भौतिक सत्यापन किया उपस्थिति बढ़ाने के लिए विद्यालय द्वारा कुछ नवाचार क्रियान्वित किये गये।

👉1. प्रतिमाह शतप्रतिशत उपस्थिति पुरस्कार के अन्तर्गत शतप्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करना।
👉2.स्टार आफ द मंथ के अन्तर्गत प्रत्येक कक्षा के एक छात्र छात्रा को सम्मानित करना।
👉3. पूरे सत्र में 90% से अधिक उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं की माताओं को मातृ दिवस पर सम्मानित करना।
👉4. लगातार तीन दिन या उससे अधिक अनुपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं की अनुपस्थिति की सूचना सूचना पत्र के माध्यम से उनके घर पर प्रेषित करना।
👉5. मीना मंच का बाल संसद को सक्रिय छात्र छात्राओं की उपस्थिति की निगरानी व आस पड़ोस के बच्चों को विद्यालय लाने हेतु प्रेरित करना।
👉6.बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रारंभ करना।
👉7. विद्यालय प्रबंध समिति को सक्रिय कर अभिभावकों को जागरूक करना।
👉8.मीनामंच व बाल संसद के सहयोग से बच्चों को मोहल्लेवार जिम्मेदारी देना।
👉9.प्रतिवर्ष एट छात्र को स्टूडेंट आफ द ईयर से सम्मानित करना।
👉10.प्रतिदिन प्रार्थना सभा पर शिक्षा के महत्व आदि विषयों पर बताना तथा अनुपस्थित रहने के नुकसान से अवगत कराना।
👉11.एक हम एक हमारा जोड़ीदार योजना को प्रभावी बनाना।

डॉ० मनोज कुमार वार्ष्णेय

अनमोल रत्न विद्यालय परिवार ups गोठा, बाजीरगंज बदायूँ।

नोट: क्या आप में से किसी शिक्षक साथी ने अपने विद्यालय की किसी समस्या पर विजय पाए हो तो मिशन शिक्षण संवाद के व्हाट्सएप नम्बर-9458278429
पर जरूर भेजें। जिससे आपका एक विचार आपके विद्यालय से निकल कर बेसिक शिक्षा के लाखों विद्यालय के लिए परिवर्तन में सहयोगी बन सके।

Comments

Total Pageviews