स्वेटर

ठंड बहुत है अम्मा सुनो,
प्यारा सा एक स्वेटर बुनो।
सत्यमेव जयते लिख देना
तिरंगा एक बना ही देना।
पहनकर जब मै विद्यालय जाऊँ
आदर्श कन्या मैं कहलाऊँ।
सभी को बताऊँ बारम्बारा ,
राष्ट्रीय वाक्य है ये हमारा।
तीन रंग का तिरंगा प्यारा ,
हर रंग का अर्थ है न्यारा ।
केसरिया बलिदान सिखाता ,
हममें त्याग का भाव जगाता ।
अब आयी है श्वेत की बारी ,
शान्ति का सन्देश सुनाती ।
नीले रंग का चक्र है इसमें,
चौबीस तीली रखी है इसमें।
दिन के ये घंटे बतलाती ,
प्रगति पथ पर हमें चलाती ।
सबसे बाद में हरा है आता ,
समृद्धि, सम्पन्नता ये दर्शाता।
सभी को लगता स्वेटर प्यारा ,
मेरे मन को है ये भाता।

रचनाकार                  
अर्चना रानी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मुरीदापुर,
शाहाबाद, हरदोई।


Comments

Total Pageviews