बड़े काम के सारे काम


खेतों में श्रम करें Farmer,
शिक्षा देते Teacher.
सैनिक को हम कहें Soldier,
नेता यानी Leader.

रोगी अच्छा करें Doctor,
अभियन्ता Engineer.
न्यायाधीश Judge कहलाते,
सम्पादक Editor.

नाई को हम कहें Barber,
दर्जी यानी Tailor.
मोची को हम कहें Cobbler,
कपड़ा-बुनकर Weaver.

माली को हम कहें Gardener,
कहें कुम्हार को Potter.
मिस्त्री को Mechanic कहते,
नल संभालें Plumber.

राज-मिस्त्री Mason हैं,
बढ़ई Carpenter.
चालक को हम कहें Driver,
परिचालक Conductor.

दूध बेचते Milkman,
हलवाई Confectioner.
धोबी Washerman कहाते,
नानबाई Baker.

सुनार कहाते Goldsmith,
जेवर बेचें Jeweller.
लुहार कहाते Blacksmith,
करें सफाई Sweeper.

चौकीदार Watchman हैं,
खाना परसें Waiter.
बोझा ढोयें Coolie और
मजदूर Labourer.

मछली पकड़ें Fisherman,
माँझी होते Sailor.
सेवा करतीं Nurse
दवा देते Compounder.

व्यापारी हैं Businessman,
फेरीवाले Hawker.
परचूनी हैं Grocer,
सब्ज़ी बेचें Greengrocer.

वकील Advocate कहाते,
करें दलाली Broker.
बाबू को हम Clerk बोलते,
ठेका लें Contractor.

रोकड़िया को कहें Cashier,
अधिकारी Officer.
चपरासी को Peon बोलें,
प्रबन्धक Manager.

फोटो खींचें Photographer,
मुद्रक होते Printer.
जिल्द बनाते Book-binder,
प्रकाशक Publisher.

गाने-कविता रचते Poet,
गाना गाते Singer.
लेखक को हम कहें Writer,
चित्रकार को Painter.

नर्तक को हम कहें Dancer,
मूर्तिकार Sculptor.
खेल खेलने वाले Player,
अभिनेता हैं Actor.

पुलिसकर्मी Policeman,
वैज्ञानिक Scientist.
डाकिया जी Postman,
कलाकार Artist.

तरह-तरह के लोग हैं,
तरह-तरह के काम।
मेहनत करने वालों को
हम सब दें सम्मान।।

रचनाकार
प्रशान्त अग्रवाल
सहायक अध्यापक
प्राथमिक विद्यालय डहिया
विकास क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी
ज़िला बरेली (उ.प्र.)

Comments

Total Pageviews