नया साल

देखो बच्चों नया साल आया है,
अपने साथ खुशियाँ लाया है।
करो तुम एक वादा ,
काम करो न आधा ।
मानो सबकी बात ,
दिन हो या रात ।

देखो बच्चों नया साल आया है,
अपने साथ खुशियाँ लाया है।

करो तुम सबका सम्मान ,
न कोई गरीब न कोई महान।
हम सभी एक समान,
अपनापन ही काम महान ।

देखो बच्चों नया साल आया है,
अपने साथ खुशियाँ लाया है।

ठण्डी की छुट्टी आयीं,
जिसमें लोहड़ी,संक्रांति मनायी।
मूंगफली,रेवड़ी खूब खायी,
पतंग उड़ाकर मौज मनायी ।
देखो बच्चों नया साल आया है,
अपने साथ खुशियाँ लाया है।

नये साल में खूब पढ़ेंगे,
नये -नये प्रयोग करेगें।
देश का मान बढ़ाएंगे,
अच्छे बच्चे बन जाएंगे।

रचयिता
रीना सैनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय गिदहा,
विकास खण्ड-सदर,
जनपद -महाराजगंज।

Comments

Total Pageviews