गुरु गोबिंद सिंह जी
29 दिसम्बर को है गुरु गोबिंद सिंह की जयन्ती,
गुरु गोबिंद सिंह सिक्खों के दसवें गुरु कहलाते हैं।
गुरु गोबिंद सिंह थे सिक्ख खालसा सेना के संस्थापक,
महान योद्धा,चिंतक, कवि, भक्त, आध्यात्मिक गुरू कहलाते हैं।
की उन्होंने बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना,
इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन बैसाखी कहलाता है।
अन्याय, अत्याचार, पाप खत्म करने को मुगलों से 14 युद्ध लड़े,
आज गुरुद्वारों में प्रार्थना, लंगर का आयोजन किया जाता है।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment