राष्ट्रीय प्रदूषण नियन्त्रण दिवस

प्रतिवर्ष 2 दिसम्बर को राष्ट्रीय प्रदूषण 

नियन्त्रण दिवस मनाया जाता है

प्रदूषण है जीवन के लिए घातक

यह जन-जन को बताया जाता है।।


भोपाल में हुई गैस त्रासदी में

अनेकों लोगों ने जान गँवाई थी

उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष 2 दिसंबर को

श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है


औद्योगिक आपदा प्रबंधन के लिए

लोगों को जागरूक किया जाता है

पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश

जन-जन को दिया जाता है


समय रहते सब जागरूक बनकर

धरती पर वृक्ष लगाओ

वृक्षों को बचाओ कटने से

धरती को प्रदूषण मुक्त बनाओ।।


रचनाकार

मृदुला वर्मा,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,

विकास खण्ड-अमरौधा,

जनपद-कानपुर देहात।

Comments

Total Pageviews