महावीर प्रसाद द्विवेदी
हिन्दी के महान साहित्यकार,
युगप्रवर्तक और थे पत्रकार।
साहित्य से सांस्कृतिक चेतना जगायी,
हिन्दी नवजागरण के थे तारणहार।।
15 मई सन् 1864 को महावीर,
रायबरेली, दौलतपुर गाँव में जन्मे।
पिता पंडित रामसहाय द्विवेदी थे,
वो कान्यकुब्ज ब्राह्मण के घर थे जन्मे।।
खड़ी बोली कविता के लिए,
किया उन्होंने विकास का कार्य।
हिन्दी साहित्य को संपन्न ने बनाया,
'सरस्वती पत्रिका' का संपादन कार्य।
हिन्दी, मराठी, गुजराती, संस्कृत का
था उन्हें बहुत अच्छा ज्ञान।
निबंध, कविता, आलोचना से,
कराते समाज को, वे सत्य का भान।।
21 दिसम्बर सन् 1938 को,
रायबरेली में महावीर का स्वर्गवास हुआ।
हिन्दी साहित्य का आचार्य पीठ तब,
अनिश्चितकाल के लिए तब सूना हुआ।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment