राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस

उर्जा संसाधनों के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु,

14 दिसम्बर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है।

ऊर्जा संरक्षण अधिनियम ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा हुआ लागू,

न करें अनावश्यक ऊर्जा प्रयोग, बचाएँ ऊर्जा बताया जाता है।


जागरूकता फैले आयोजित होती हैं चर्चा, सम्मेलन, कार्यशालायें,

है बिजली मंत्रालय की कोशिश अधिकाधिक ऊर्जा बचाएँ।

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो है भारत सरकार का संवैधानिक निकाय,

बचाएँ ऊर्जा अपना व देश का भविष्य हरित उज्जवल बनाएँ।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews