अंतर्राष्ट्रीय पर्वतीय दिवस
11 दिसम्बर के दिन है अन्तर्राष्ट्रीय पर्वतीय दिवस,
आज के दिन पहाड़ों के प्रति जागरूक किया जाता है।
जिन लोगों ने पहाड़ों में की हैं अपनी यादगार यात्राएँ,
आपसी बातचीत के द्वारा पर्वतीय महत्ता को बताया जाता है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2002 को पर्वत वर्ष किया घोषित,
बर्फ से ढके हिमालय की चोटियों में अद्भुत रूप पाया गया।
पहाड़ी लोगों का पर्यटन से फूलता-फलता है रोजगार,
पहाड़ों में पशु-पक्षियों औषधियों पेड़ों की है भरमार।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment