विजय दिवस

1971 की जंग में भारतीय सेना ने हराया पाकिस्तान,

इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

हर साल इस ऐतिहासिक जीत का मनता है जश्न,

भारतीय सैनिकों की कुर्बानियों को याद किया जाता है।


आज विजय दिवस की  मन रही है 51वीं वर्षगाँठ,

युद्ध में प्रतिभागी शहीद पत्नियों को सम्मानित किया जाता है।

युद्ध में जो सैनिक दिखाते हैं अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान,

ऐसे सैनिकों को 'अमर जवान' के रूप में याद किया जाता है।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।



Comments

Total Pageviews

1165134