राष्ट्रीय गणित दिवस

हर साल महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन याद में,

22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है।

22 दिसंबर 2012 को देश में पहली बार मना गणित दिवस,

रामानुजन को गणितज्ञों का गणितज्ञ कहकर बुलाया जाता है।


22 दिसंबर को गणितज्ञ रामानुजन का होता है जन्मदिवस,

स्कूल, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में गणित दिवस मनाया जाता है।

अपने जीवन काल में रामानुजन ने 3500 गणितीय सूत्र दिए,

मात्र 33 वर्ष की आयु में चल बसे, आज उन्हें याद किया जाता है।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews

1165153