राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस

कैंसर है यह घातक बीमारी,

कोशिकाओं का अत्यधिक विकास होता भारी।

इसका बढ़ाव व गंभीरता होती पीड़ादायक,

प्रारम्भिक उपचार ना हो तो, जान जाती हारी।।


शरीर के किसी भी अंग में होता है कैंसर,

आसपास के हिस्सों में भी फैलता है कैंसर।

अन्तिम अवस्था को 'मेटास्टेसाइजिंग' हैं कहते,

मृत्यु का एक प्रमुख कारण  बनता है कैंसर।।


शरीर के किसी भी हिस्से में गाँठ होना,

थकान, दर्द, वजन कम, त्वचा पर निशान होना।

कैंसर के विभिन्न हो सकते हैं यह लक्षण, 

निगलने में कठिनाई, घाव का ठीक न होना।।


प्रतिवर्ष 7 नवम्बर को हम सब, 

राष्ट्रीय कैंसर दिवस मनाते हैं।

शुरुआती अवस्था में पता लगाने को,

समाज में जन-जागरूकता लाते हैं।।


धूम्रपान व शराब का सेवन करने से बचें,

हाई रेडिएशन के संपर्क से बचाव करें।

नियमित दिनचर्या और व्यायाम हो,

जीवन खुशहाल तथा कैंसर मुक्त रखें।।


रचयिता

वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,

अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,

विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews