राष्ट्रीय अंगदान दिवस
मानव अंगदान है महादान,
मिलता जिससे जीवनदान।
शरीर के विभिन्न अंगों ऊतको की,
परिवार की सहमति से करते दान।।
लीवर, हृदय, किडनी और फेफड़े,
मरीज के ब्रेन डेड के बाद दिए जाते दान।
अंग निकालने की अनुमति से,
दाता अनुबंध हस्ताक्षर से, होते दान।।
18 साल के कम उम्र के लोगों की,
अभिभावक अनुमति से होते अंगदान।
अंगदान होती है, एक जटिल प्रक्रिया,
लोगों की भागीदारी से होते अंगदान
मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम,
सन 1994 में पारित किया गया।
प्रतिवर्ष 27 नवम्बर को भारत में,
राष्ट्रीय अंगदान दिवस मनाया गया।।
मानव अंगों को हटाने व प्रत्यारोपण हेतु
वाणिज्यिक लेन-देन पर लगे रोक।
अंगदान करने की जागरूकता बढ़ाकर,
कितने परिवारों में बच सकता है शोक।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment