विश्व निमोनिया दिवस
निमोनिया फेफड़े में होने वाला है संक्रमण,
जीवाणु या विषाणु से होते हैं यह संक्रमण।
फेफड़ों में सूजन और पानी भर जाता है,
सीने में दर्द, साँस ठीक से नहीं आता है ।।
खाँसी, कमजोरी, थकान होना,
भूख की कमी, साँस फूलना है लक्षण।
बीमारी के कारणों की पहचान कर,
समय से उपचार से, होता जीवन रक्षण।।
12 नवम्बर 2009 को पहली बार,
'विश्व निमोनिया दिवस' मनाया गया।
निमोनिया के घातक प्रभाव के प्रति,
दुनिया में जागरूकता लाया गया।।
दुनिया भर के बच्चों का,
निमोनिया बीमारी से बचाव
कारण पहचान कर उपचार हो,
विश्व दिवस का है, यही प्रभाव।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment