विश्व सुनामी जागरुकता दिवस

समुद्र तटीय लहरों में होती है जब भयंकर हलचल,

ऊँची और लंबी  भयानक लहरें सुनामी कहलाती हैं।

जबरदस्त रफ्तार के साथ बढ़ती हैं आबादी की ओर,

समुद्री लहरें भयानक तबाही का मंजर फैला जाती हैं।


सुनामी एक जापानी शब्द सु+नामी से है बना,

सु का मतलब समुद्र, नामी लहरें अर्थ बताती हैं।

भूकम्प, ज्वालामुखी फटना, उल्का पिण्ड सुनामी लाते हैं,

दूरस्थ सुनामी क्षेत्रीय, स्थानीय तीन प्रकार की कहलाती हैं।


जापान की भयंकर सुनामी को कोई नहीं भूल पाया है,

सुनामी शब्द सुनते ही वही भयानक मंजर आँखों में आया है।

जापान में सुनामी ने मचाई थी बड़ी विकट तबाही,

तभी से सुनामी के प्रति लोगों में जागरूकता है आयी।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews