राष्ट्रीय मिर्गी दिवस

मस्तिष्क का है एक क्रॉनिक रोग,

बार-बार झटके, दौरे वाला रोग।

शरीर में अकड़न, चक्कर, बेहोशी आना,

कहते इसको अपस्मार या मिर्गी रोग।।


डब्ल्यूएचओ के अनुसार विश्व भर में,

50 लाख से अधिक हैं मिर्गी रोगी।

समय रहते उचित उपचार  करने से,

व्यक्ति हो सकता है स्वस्थ और निरोगी।।


ब्रेन स्ट्रोक, ट्यूमर, चोट या दुर्घटना,

मस्तिष्क में संक्रमण होते इसके कारण।

नियमित दिनचर्या व  सटीक उपचार से,

अधिकतम रोगियों को मिलता है निवारण।।


भारत में प्रतिवर्ष 17 नवम्बर को, 

'राष्ट्रीय मिर्गी दिवस' मनाया जाता है।

मिर्गी रोग के कारण व निवारण हेतु,

लोगों को जागरूक बनाया जाता है।।


रचयिता

वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,

अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,

विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews