देवउठनी एकादशी

कार्तिक में आने वाली एकादशी को कहते हैं देवोत्थान,

हरि के उठने के कारण देवउठनी एकादशी कहलाती है।

विष्णु भगवान 4 महीने शयन के बाद उठते हैं क्षीर सागर से,

हरि के जागते ही मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाती है।


गन्ना, सिंघाड़ा, फल, बेर से होती है देवोत्थान की पूजा,

तुलसी शालिग्राम का विवाह भी आयोजित किया जाएगा।

आज से सज जाएँगे विवाह के चारों तरफ शुभ मंडप,

शहनाइयों के साथ विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।



Comments

Total Pageviews