जयपुर स्थापना दिवस

राजस्थान का सबसे बड़ा,

शहर है यह जयपुर।

पिंक सिटी भी कहते इसको,

राजस्थान की राजधानी जयपुर।।


आमेर महाराजा सवाई जयसिंह ने,

जयपुर राज्य का स्थापना किया।

'वर्ल्ड हेरिटेज सिटी' का दर्जा,

2019 में यूनेस्को ने इसे दिया।। 


1876 में राजा रामसिंह ने शहर को,

एलिजाबेथ के स्वागत में गुलाबी कराया।

राजा जयसिंह के नाम पर शहर,

'गुलाबी नगरी' जयपुर कहलाया।।


शहर जयपुर तीन तरफ से,

अरावली पर्वत से घिरा है।

18 नवम्बर 1727 को जयसिंह ने,

'जयपुर' शहर की स्थापना किया है।।


रचयिता

वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,

अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,

विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews