दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद मैनपुरी*
🪸🪸🪸🪸🪸🪸🪸🪸🪸🪸

बरनाहल क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैरार शाहपुर के छात्र छात्राओं को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के लिए गांव के समाज सेवी इंजीनियर अक्षय यादव(जैकी) ने विद्यालय को डिजिटल कंप्यूटर प्रदान किया
🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺

प्रधानाध्यापक देवेश अवस्थी ने बताया कि कंप्यूटर के माध्यम से बच्चों को डिजिटल दुनिया के बारे में सीखने का मौका मिलेगा शिक्षक अमित प्रताप सिंह,धर्मवीर सिंह चौहान, एसएमसी अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव,ग्राम प्रधान मुकेश यादव,पूर्व छात्र अंशुल यादव,अभय यादव,क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष विशेष यादव आदि ने समाज सेवी इंजीनियर अक्षय यादव की इस कार्य के लिए बहुत प्रसंशा की
⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳

अधिक देखने के लिए क्लिक करें

इंजीनियर यादव ने बताया विद्यालय में कंप्यूटर की स्थापना    होने से छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ कंप्यूटर की भी शिक्षा प्राप्त होगी उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालय में गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है उन्होंने विद्यालय परिवार को आश्वासन दिया कि वे आगे भी विद्यालय का सहयोग करते रहेंगे
💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧

अंत विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेश अवस्थी ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
✅✅✅✅✅✅✅✅

_🙏साभार_
*अमित प्रताप सिंह*
सहायक अध्यापक
उच्च प्राथमिक विद्यालय पैरार शाहपुर विकास क्षेत्र बरनाहल जनपद मैनपुरी

_संकलन कर्ता_
देवेश अवस्थी
*मिशन शिक्षण संवाद मैनपुरी*

_✏️संकलन_
*😄टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews