सफाई का महत्व

आओ बच्चों तुम्हें बताएँ, बात बड़े ही काम की।

हमें सफाई रखनी है, यह बात बड़े ही काम की।

आओ कसम खाएँ, सफाई रोज करेंगे हम।

सुबह उठते ही सबसे पहले,

दातुनहमको करना है।   

हाथ, पैर और मुँह अच्छे से धोना है।

उसके बाद बारी आती है, हमारे स्नान की। 

आओ बच्चों तुम्हें बताएँ बात बड़े ही काम की।

स्कूल आकर भी बच्चों,

ध्यान सफाई का रखना है,

स्कूल में फुलवारी का, ध्यान हमें ही रखना है।

लंच से पहले, हमको हाथ साफ करना है।

नाखून भी कटे हुए हों, ध्यान हमें ही रखना है।

बुरा नहीं देखना है हमको, ना ही बुरा सुनना है।

बुरा नहीं बोलना है ये बात बड़े ही काम के।

आओ बच्चों तुम्हें बताएँ, बात बड़े ही काम की। 

हमें सफाई रखनी है यह बात बड़े ही काम की। 

आओ कसम खाएँ, रोज सफाई करेंगे हम।


रचयिता

बीना रानी,

सहायक अध्यापक, 

पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुल नानू ऊ,

विकास खण्ड-अकराबाद,

जनपद-अलीगढ़।


Comments

Total Pageviews