दिनों के नाम और विषय

हफ्ते में होते सात दिन,

स्कूल रहेगा खाली इसके बिन।


 सोमवार के दिन पढ़ेंगे हिंदी

 है यह देश के गौरव की बिंदी।


मंगलवार को पढ़ना है अंग्रेजी,

ये हैं जग में सबसे अलबेली।


बुद्धवार को सीखना है गणित,

गिनती बिना अधूरी है धरती।


गुरुवार के दिन मधुर संस्कृत,

 करती है यह  सबको प्रेरित।


शुक्रवार  के दिन सीखेंगे परिवेश,

मिलकर बनाएँगे एक अच्छा देश।


शनिवार जब आता,

खेलकूद सबको भाता।


रविवार के दिन  है छुट्टी,

स्कूल में नहीं होगी आज घण्टी।


रचयिता

फराह नाज़,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय आलमपुर,

विकास खण्ड-जगत,

जनपद-बदायूँ।

Comments

Total Pageviews