हेल्प लाइन नम्बर

बच्चों जब कोई करे परेशान,

उसकी हरकत करे हैरान।

पहले बच्चों जोर से चिल्लाना,

1098 पर फोन लगाना।।


जब भी जानो है कोई खतरा,

परेशानी में हैं कोई नारी अबला।

1090, 181, पर फोन लगाओ,

अपनी परेशानी तुरन्त बताओ।।


लड़ाई झगड़ा या कोई अन्य विवाद,

112 नम्बर को रखो याद।

112 पर जब कोई फोन लगाए,

पुलिस की गाड़ी दौड़कर आए।।


बीमार घर पर यदि कोई पड़ जाए,

108 नम्बर पर फोन घुमाएँ।

एम्बुलेंस घर तक दौड़कर आती,

मरीज को तुरन्त अस्पताल ले जाती।।


ये सब सारे हेल्प लाइन नम्बर,

इन सब के कार्य हैं एक नम्बर।

इन सब नम्बर को रखो याद,

छेड़छाड़, बीमारी, हिंसा या हो विवाद।।


रचयिता
शहनाज बानो,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय भौंरी -1,
विकास क्षेत्र-मानिकपुर,
जनपद-चित्रकूट।




Comments

Total Pageviews