विश्व रक्तदान दिवस
सबसे बड़ा दान कहलाता है रक्तदान,
खून देकर किसी को मिल सकता है जीवनदान।
कार्ल लैण्ड स्टीनर का स्वास्थ्य में है विशेष योगदान,
ब्लड ग्रुप ABO की खोज करने वाले वैज्ञानिक थे महान।
14 जून लैण्ड स्टीनर के जन्म दिवस के रूप में हैं मनाते,
रक्तदान करने को जन- जन में जागरूकता हैं फैलाते।
समय पर खून न मिले तो, चली जाती है कभी-कभी जान,
18 वर्ष का स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है रक्तदान।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment