विश्व दुग्ध दिवस

एक जून को मनाया जाता है विश्व दुग्ध दिवस,

2001 से खाद्य और कृषि संगठन द्वारा दिवस मनाया जाता है।

बुजुर्ग हों या बच्चे दूध का सेवन है हर किसी के लिए जरूरी,

दूध को भोजन में सम्पूर्ण आहार बताया जाता है।


दूध से निर्मित दही, मक्खन, पनीर, रबड़ी है लाभदायक,

लोगों को आज दूध के प्रति जागरूक किया जाता है।

विश्व दुग्ध दिवस 2023 की थीम है "आनंद डेयरी"।

डेयरी उद्योग से जुड़ी गतिविधियों का समर्थन किया जाता है।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews