विश्व पर्यावरण दिवस

आओ हम सब मिलकर आज करें ये वादा,

पर्यावरण बचाने को मजबूत करें अपना इरादा।

जंगल, पेड़-पौधे नदी को हम सब मिलकर बचायें,

पशु-पक्षियों को जीवनदान मिले, वृक्ष भी लगायें।


5 जून 1974 को पहला पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया,

"सॉल्यूशन टू प्लास्टिक पॉल्यूशन" 2023 को थीम बताया।

दुनिया में हर साल 40 करोड़ टन प्लास्टिक का होता उत्पादन,

प्लास्टिक से मनुष्य, प्रकृति, जानवरों का होता है दोहन।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।



Comments

Total Pageviews