महाशिवरात्रि

आज निकली है शिव शंभू की सवारी,

भूत-प्रेत पिशाच सबसे है शिव की यारी।

महादेव शिव शंकर हैं तीन लोक के विधाता,

प्रलय का होता आगाज त्रिनेत्र खुल जाता।


महादेव भोलेनाथ के डमरु,नंदी,त्रिशूल हैं साथ,

माता पार्वती का शिव के हाथों में है हाथ।

आज है महाशिवरात्रि का पावन त्योहार,

उठा कांवरिया कांवर चल शिव के द्वार।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews

1165099