बालकृष्ण चापेकर पुण्यतिथि
भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी एवं समाजसेवी,
'चापेकर बंधु' नाम से, प्रसिद्ध है कहानी।
बाल कृष्ण 1873 पुणे, महाराष्ट्र में जन्मे,
बचपन से ही सैनिक बनने की थी ठानी।।
कीर्तनकार का यश विरासत में था मिला,
महर्षि पटवर्धन व तिलक से प्रेरणा मिली
महारानी विक्टोरिया के पुतले पर उन्होंने,
तारकोल पोतकर, उस पर माला पहनायी।।
'हीरक जयंती' समारोह पर उन्होंने,
दो ब्रिटिश अधिकारियों को मारा था।
रैण्ड और ले० एम्हस्ट को आपने,
प्लेग विरोधी अभियान के लिए मारा था।।
जनवरी 1896 में प्लेग महामारी थी फैली,
रैंड ने औरतों और बच्चों पर कहर बरपाया।
चापेकर बंधुओं ने मुक्ति पाने को
क्रांतिकारी कदम था उठाया।।
रैंड की हत्या में शामिल होने पर,
अंग्रेजों ने फाँसी की सजा सुनायी।
9 फरवरी पुण्यतिथि है उनकी,
भारत के लाल ने अपनी फर्ज निभायी।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment