विश्व कैंसर दिवस
जब शरीर के कुछ ऊतक,
अनियंत्रित रूप से हैं बढ़ने लगते।
सामान्य ऊतकों को, नष्ट करें यह,
मानव शरीर का, इसे कैंसर हैं कहते।।
अत्यधिक थकान, वजन कम होना,
गाँठ, तेज दर्द, त्वचा में बदलाव होना।
कैंसर के होते हैं, कुछ लक्षण,
बलगम, पेशाब में खून का होना।।
पहली बार 1933 में पेरिस में,
कैंसर के खिलाफ सम्मेलन किया गया।
पेरिस चार्टर के लक्ष्य और विचारों को,
विश्व कैंसर दिवस का रूप दिया गया।।
विश्व कैंसर दिवस के प्रमुख उद्देश्य,
बीमारी के कारण और निवारण को जानना।
कैंसर पीड़ितों से भावनात्मक जुड़ाव हो,
कैंसर के फैलाव को, विश्व में है रोकना।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment