विश्व आर्द्रभूमि दिवस

ऐसे स्थान जो हर समय,

पानी में जलमग्न हैं रहते।

जैव विविधता वाले क्षेत्र होते,

आर्द्रभूमि इनको हैं कहते।।


आर्द्रभूमि सतही जल से,

प्रदूषकों को हटा, गुणवत्ता बढ़ाते।

धरती माता के 'गुर्दे' हैं ये,

रक्षा, संरक्षण और पोषण कराते।।


विश्व वेटलैड्स दिवस, विश्व में 

2 फरवरी 1997 से मनाया जाता है।

1971 में इरानी शहर रामसर में,

कन्वेंशन हस्ताक्षर के जश्न मनाया जाता है।।


विश्व आर्द्रभूमि दिवस प्रतिवर्ष,

2 फरवरी को मनाया जाता है।

विश्व में आर्द्र भूमि के बचाव हेतु,

संरक्षण की जागरूकता लाया जाता है।।


रचयिता

वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,

अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,

विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews