विश्व रेडियो दिवस

आज का दिन है विश्व रेडियो दिवस के नाम,

रेडियो है निःशुल्क लगता नहीं है कोई दाम।

हो रहे हैं नित नए दुनिया में आविष्कार,

आज भी रेडियो में आते हैं नगमे सदाबहार।


रेडियो से पहुँचे गाँव में जानकारी और सूचना,

है रेडियो शक्तिशाली सस्ता, संचार माध्यम है पुराना।

13 फरवरी 2012 पहली बार रेडियो दिवस मनाया गया,

रेडियो है दुनिया में सबसे सुलभ भरोसेमंद बताया गया।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।



Comments

Total Pageviews