27- मेरा विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेनी वालों की ढाणी मंगले की बेरी आडेल बाड़मेर राजस्थान

 🌿मेरा विद्यालय 🌳 मेरा गौरव 🌿

👉 विद्यालय का नाम - राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेनी वालों की ढाणी मंगले की बेरी आडेल बाड़मेर राजस्थान।


👉 स्थापना- 2002
👉 छात्रों की उपलब्धि- शिक्षा के क्षेत्र  में -
- 2023 में एन एम एम एस परीक्षा में छात्रा का चयन
- इंस्पायर अवार्ड में विगत 3 वर्षों से छात्रों का प्रतिभाग
- महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा में छात्रों का चयन व प्रतिभाग
- अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता आरबीआई में प्रतिभागी व चयन
- गत 3 वर्षों से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रतिभागी व चयन
- बोर्ड परीक्षा का शानदार परिणाम
- मिशन शिक्षण संवाद में दो बच्चों का बाल रत्न के रूप में सम्मान
- नवोदय विद्यालय में चयन व प्रतिभाग - बाल मेलों का आयोजन
- मिशन शिक्षण संवाद में बाल रचना प्रकाशन हेतु चयन
अबेकस का अभ्यास
👉 खेलकूद के क्षेत्र में -
- एथलेटिक्स में ब्लॉक स्तर पर स्थान -राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक में प्रतिभागी व पंचायत स्तर पर स्थान
👉 पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में -
- विद्यालय के आसपास के वन क्षेत्र का भ्रमण, संरक्षण व स्वच्छता के लिए विभिन्न अभियानों में प्रतिभाग
- नो बैग डे के दिन फ्रॉम वेस्ट टू बेस्ट के अंतर्गत कचरे को उपयोगी बनाना
👉 ICT के क्षेत्र में-
- प्रोजेक्टर से शिक्षण
- कंप्यूटर शिक्षा हेतु प्रयास
- साउंड सिस्टम से प्रार्थना








👉 विद्यालय प्रबंधन समिति का पूर्ण सहयोग प्राप्त
👉 राष्ट्रीय पर्व व वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं ।
👉विद्यालय में भौतिक संसाधन -  -सामान्य, खेल उपकरण, कंप्यूटर, पुस्तकालय, पीटी ड्रम
👉 विद्यालय परिसर - 4 कक्षाएं, प्रधानाध्यापक कक्ष, रसोईघर, प्रार्थना स्थल, समस्त हरियाली से युक्त चारों ओर सुंदर परिवेश से घिरा हुआ है। प्रकृति की सुंदरता देखते ही बनती है।
👉 अध्यापकों का विवरण-
4 अध्यापक, 1 अध्यापिका
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02vC2deMUc6qjyyv1dBMTsHWogYzWWX452G7wTL8US2eyuJGypQDVXtQCvEnPUDMhVl&id=100069042482506&mibextid=Nif5oz
👉 समाजोपयोगी कार्य विद्यालय परिवार द्वारा समय-समय पर बैठकों का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया जाता है नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह अभियान, एनीमिया जागरूकता अभियान, शिक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत शत-प्रतिशत नामांकन करवाने व प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ने हेतु घर-घर रैली अभियान भी चलाया जाता है।

👉 उत्सव में जयंती मनाई जाती है ।
👉 बाल संस्थाएं - बाल संसद, राजू मीना मंच, यूथ एंड इको क्लब।

साभार- संजय कुमार
मिशन शिक्षण संवाद राजस्थान 

Comments

Total Pageviews