१६७- अनुराग उपाध्याय UPS घेवरपार, गगहा, गोरखपुर
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- गोरखपुर से पूर्व माध्यमिक विद्यालय घेवरपार, गगहा की अनमोल रत्न टीम से करा रहे हैं। जहाँ विद्यालय परिवार को युवा उत्साह के रूप में साथ मिला भाई अनुराग उपाध्याय जी का। जिन्होंने अपनी सकारात्मक और व्यवहारिक सोच से बेसिक शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के प्रति एक सजग प्रहरी की भाँति अपने प्रयासों से विद्यालय की दशा और दिशा दोनों को परिवर्तित कर अभिभावकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनाना शुरू कर दिया।
आइये जानते है भाई अनुराग जी एवं उनके सहयोगी विद्यालय के लघु एवं उपयोगी प्रयासों को:-
विद्वतजनों मैं अनुराग उपाध्याय (सहायक अध्यापक) पूर्व माध्यमिक विद्यालय घेवरपार, शिक्षा क्षेत्र: गगहा, जनपद:गोरखपुर आप सभी लोगों से संवाद स्थापित करते हुए अपार हर्ष का अनुभव कर रहा। मैंने 22- sep- 2015 को विभाग में गणित शिक्षक के रूप में सेवा का शुभारम्भ किया। हमारा विद्यालय जिले के एक सुदूर क्षेत्र में स्थित है। जहाँ हमारेे सामने कई चुनौतियाँ थीं जैसे बच्चों का नियमित विद्यालय ना आना, शिक्षकों-अभिभावकों के बीच संवाद अंतराल, विद्यालय के परिक्षेत्र में स्थित निजी विद्यालयों की ओर बच्चों का रुख कर लेना, बच्चों में अनुशासन की कमी आदि। हमारा विद्यालय प्राथमिक सह पूर्व माध्यमिक परिसर है। दोनों विद्यालयों को मिलाकर 8 शिक्षक नियुक्त हैं। हमने सभी लोगों से बात करके संयुक्त प्रयास करने का प्रस्ताव रखा। सबसे पहले हमने जोर दिया कि अधिक से अधिक बच्चे विद्यालय में दाखिला ले और जो भी दाखिला ले लेवें वह नियमित आयें। इसके लिए प्रत्येक कक्षा में एक विद्यार्थी नियुक्त किया गया जोकि बच्चों की उपस्थिति दर्ज करता है और अनुपस्थित होने वाले विद्यार्थी का विद्यालय ना आने का कारण लिखते है। तथा शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले बच्चों, स्वच्क्षता से रहने वाले बच्चों, अनुशासन और अच्छे संस्कार वाले बच्चों को हम लोग प्रत्येक 29 तारीख (मेधा सम्मान समारोह दिवस) को अभिभावक-गणों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मानित करते हैं। प्रत्येक 15 तारीख़ को "सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता" आयोजित कराते हैं, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेधा सम्मान समारोह में सम्मानित करते हैं।हम लोगों ने प्रार्थना सभा मे तीन नए अंग जोड़े हैं- १- सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, २- योगा कार्यक्रम ३- समाचार-पत्र वाचन और व्याख्या। विद्यालय परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए भारी संख्या में पौधारोपण किया गया।वर्तमान समय में विद्यालय के पूर्व माध्यमिक भाग में 60 विद्यार्थी और प्राथमिक भाग में 85 विद्यार्थी नामांकित है जिसमें से परिसर में प्रतिदिन की समग्र उपस्थिति लगभग 130-140 रहती है। विद्यालय के अकादमिक व सह-अकादमिक कार्यों को देखते हुए निजी विद्यालयों के बच्चों का रुख हमारे विद्यालय की ओर होने लगा है। आप सभी विद्वतजनों का सुझाव व मार्गदर्शन आमन्त्रित है जिससे हम अपने बेसिक के बच्चों को अधिक से अधिक लाभान्वित कर सके। "मिशन शिक्षण संवाद" ने राज्य में हो रहें अनेकों प्रगतिशील प्रयासों को एक साझा मंच प्रदान किया है जिससे हम सभी शिक्षक इन प्रयासों से परिचित होकर बेहतर से बेहतर कर पा रहें।बेसिक शिक्षा के उत्थान के लिए इस ज्वाला को जागृत करने हेतु मैं मिशन शिक्षण संवाद टीम के प्रति सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ।मित्रों हम सभी यदि इन बच्चों से अपने बच्चों की तरह जुड़ जाए ,अपने दान का एक छोटा-सा हिस्सा इन बच्चों के लिए खर्च कर दें और विभिन्न क्रन्तिकारी प्रयासों को अपने विद्यालय में प्रयोग करें तो इन बच्चों का भविष्य तो उज्ज्वल होगा ही "बेसिक शिक्षा के उत्थान व शिक्षकों के सम्मान" में भी वृद्धि होगी। धन्यवाद
अनुराग उपाध्याय
पू०मा०वि० घेवरपार, वि० खण्ड- गगहा
जनपद- गोरखपुर
अनुराग उपाध्याय
पू०मा०वि० घेवरपार, वि० खण्ड- गगहा
जनपद- गोरखपुर
विद्यालय विकास के लिए सदैव प्रयासरत अनमोल रत्न टीम एवं अनुराग उपाध्याय जी को मिशन शिक्षण संवाद की ओर से उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिला कर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनें और शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
_आओ हम सब हाथ मिलायें।_
_बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।_
_बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।_
नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
_उपलब्धियों का विवरण और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।_
साभार: मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०
*विमल कुमार*
_कानपुर देहात_
09/08/2017
*विमल कुमार*
_कानपुर देहात_
09/08/2017
_मिशन शिक्षण संवाद के *फेसबुक पेज*_ _पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और पेज लाइक करने के लिए क्लिक करें-_
1-फेसबुक पेज:-
@ https://m.facebook.com/shikshansamvad/
@ https://m.facebook.com/shikshansamvad/
2- फेसबुक समूह:-
https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
http://shikshansamvad.blogspot.in/
http://shikshansamvad.blogspot.in/
4- Twitter
https://twitter.com/shikshansamvad?s=09
https://twitter.com/shikshansamvad?s=09
5- यू-ट्यूब
https://youtu.be/aYDqNoXTWdc
https://youtu.be/aYDqNoXTWdc
Comments
Post a Comment