साहस और कर्तव्य की प्रेरक बहन, ज्योति कुमारी, भदोही
*साहस और कर्तव्य की प्रेरक बहन*
जी, हाँ मित्रो हम बात कर रहे हैं, *पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोइलरा, औराई, जनपद- भदोही* की _अनमोल रत्न_ *शिक्षिका बहन और इंचार्ज प्रधानाध्यापक ज्योति कुमारी जी* की। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच, कर्तव्य की शक्ति और अथक एवं लगातार मेहनत करने के साहस से अपने विद्यालय पर वह चमत्कार कर दिखाया, जो हम सबके लिए अकल्पनीय लग सकता है। जहाँ एक ओर लगातार सरकार, शासन और शिक्षक इस बात के लिए परेशान रहते हैं कि बेसिक शिक्षा में छात्रों की संख्या घटती जा रही है। वही एक यह है बेसिक शिक्षा की _अनमोल रत्न_ *शिक्षिका बहन और इंचार्ज प्रधानाध्यापक ज्योति कुमारी जी* जिन्होंने अपनी व्यवहार कुशलता एवं सहयोगी भावना से *इस सत्र में 120 छात्रों का नामांकन कर विद्यालय की छात्र संख्या दो गुने स्तर पर पहुँचाने की सफलता प्राप्त की है।* जो हम सबके लिए प्रेरक, सराहनीय और अनुकरणीय सफलता है।
इसके साथ ही इस समय *मिशन शिक्षण संवाद* को उसके उद्देश्य *珞शिक्षा का उत्थान और शिक्षक के सम्मान* की दिशा की ओर गतिशील बनाने के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ प्रति दिन कम से कम पाँच से छ: घंटे का अथक परिश्रम करती हैं। आपने अपनी मेहनत से *मिशन शिक्षण संवाद परिवार* को वह शक्ति दी है जिससे आज *मिशन शिक्षण संवाद उत्तर प्रदेश* के लगभग 56 जनपदों तक आप सबके विद्यालय की गतिविधियों को पहुँचाने की कामयाबी की ओर बढ़ रहा है। आपने ही मिशन शिक्षण संवाद का सबसे पहले बैनर लगा कर मासिक परीक्षा शुरू की, जिसका परिणाम में आप सबके सामने है, प्राइवेट विद्यालय जाने वाले बच्चे आपके यहाँ लाइन लगा कर नामांकन करवाये। जिससे आज 120 नवीन नामांकन के साथ विद्यालय की छात्र संख्या 240 छात्र के करीब पहुँच चुकी है।
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार* की ओर से अपनी साहस एवं कर्तव्य की प्रतीक *बहन ज्योति कुमारी* को उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
_साभार:_
*विमल कुमार*
*मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०*
*WhatsApp no*-9458278429
*Email-* shikshansamvad@gmail.com
*विमल कुमार*
*मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०*
*WhatsApp no*-9458278429
*Email-* shikshansamvad@gmail.com
1-फेसबुक पेज:-
@ https://m.facebook.com/shikshansamvad/
@ https://m.facebook.com/shikshansamvad/
2- फेसबुक समूह:-
https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
http://shikshansamvad.blogspot.in/
http://shikshansamvad.blogspot.in/
4- Twitter
https://twitter.com/shikshansamvad?s=09
https://twitter.com/shikshansamvad?s=09
5- यू-ट्यूब
https://youtu.be/aYDqNoXTWdc
https://youtu.be/aYDqNoXTWdc
Comments
Post a Comment