हम शिक्षक हैं
हम शिक्षक हैं ,
हम बच्चों को मेहनत से पढ़ाएंगे ।
शिक्षा है जन्मसिद्ध अधिकार बच्चों का,
यह सभी को बतायेंगे ।
घर घर जाकर गाँव से ,
बच्चों को स्कूल बुलायेंगे ।
खेल विधि से बच्चों में ,
हम ज्ञान की ज्योति जलाएंगे।
वीरान पड़ा है जो उपवन,
उनमें हम फूल खिलाएंगे।
यह सभी को बतायेंगे ।
घर घर जाकर गाँव से ,
बच्चों को स्कूल बुलायेंगे ।
खेल विधि से बच्चों में ,
हम ज्ञान की ज्योति जलाएंगे।
वीरान पड़ा है जो उपवन,
उनमें हम फूल खिलाएंगे।
हम शिक्षक, ........
हम बच्चों को, .......
हम बच्चों को, .......
सुन्दर सुन्दर क्यारियों में ,
फूल पौधे हम लगाएंगे ।
स्कूल के परिवेश को हम,
सुन्दर और बनाएंगे ।
कच्ची मिट्टी के घड़े हैं बच्चे,
पक्का रंग चढाएंगे ।
पढा लिखा कर इन बच्चों को,
डाक्टर इंजीनियर बनाएंगे ।
फूल पौधे हम लगाएंगे ।
स्कूल के परिवेश को हम,
सुन्दर और बनाएंगे ।
कच्ची मिट्टी के घड़े हैं बच्चे,
पक्का रंग चढाएंगे ।
पढा लिखा कर इन बच्चों को,
डाक्टर इंजीनियर बनाएंगे ।
हम शिक्षक, ........
हम बच्चों को, .......
हम बच्चों को, .......
अमीर गरीब और जाति पाँति का,
अंतर हम मिटाएंगे।
हिंदू मुस्लिम में होगा भाई चारा,
ऐसा पाठ पढ़ाएंगे ।
विमल सर के सपने को,
पूरा करके दिखाएंगे ।
शिक्षण संवाद है मिशन हमारा,
इसको सफल बनाएंगे ।
अंतर हम मिटाएंगे।
हिंदू मुस्लिम में होगा भाई चारा,
ऐसा पाठ पढ़ाएंगे ।
विमल सर के सपने को,
पूरा करके दिखाएंगे ।
शिक्षण संवाद है मिशन हमारा,
इसको सफल बनाएंगे ।
हम शिक्षक, ........
हम बच्चों को,……
हम बच्चों को,……
रचयिता
मनोहर लाल गौतम
सहायक अध्यापक
प्राथमिक विद्यालय कनिगवाॅ
विकास खंड -बीसलपुर
जनपद -पीलीभीत
मनोहर लाल गौतम
सहायक अध्यापक
प्राथमिक विद्यालय कनिगवाॅ
विकास खंड -बीसलपुर
जनपद -पीलीभीत
मिशन शिक्षण संवाद पीलीभीत
Comments
Post a Comment