रंगों का ज्ञान
आओ कराएं रंगों का ज्ञान।
बच्चों देना इस पर ध्यान।।
आओ जाने रंग के भेद।
दूध का रंग होता है सफेद।।
हरी हरी होती है घास।
नीला होता है आकाश।।
लाल टमाटर काले बाल।
पीली होती अरहर दाल।।
नारंगी रंग रंगा संतरा।
खट्टे मीठे रस से भरा।।
बैंगन बैंगनी रंग चढ़ाए ।
नाचे कूदे पेट फुलाए ।।
लेखक
अजीत शुक्ल, स0अ0,
प्रा0वि0 तड़ौरा,
वि0क्षे0-साण्डी,
जनपद-हरदोई।
बच्चों देना इस पर ध्यान।।
आओ जाने रंग के भेद।
दूध का रंग होता है सफेद।।
हरी हरी होती है घास।
नीला होता है आकाश।।
लाल टमाटर काले बाल।
पीली होती अरहर दाल।।
नारंगी रंग रंगा संतरा।
खट्टे मीठे रस से भरा।।
बैंगन बैंगनी रंग चढ़ाए ।
नाचे कूदे पेट फुलाए ।।
लेखक
अजीत शुक्ल, स0अ0,
प्रा0वि0 तड़ौरा,
वि0क्षे0-साण्डी,
जनपद-हरदोई।
bhut hi badiya.... hm v apne school k bchcho ko sikhayenge 👍👏
ReplyDeleteBehtrin
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteशानदार
ReplyDeleteवाह वाह
ReplyDelete