आयीं मैडम

आयीं मैडम -आयीं मैडम ,
देखो बच्चों आयीं मैडम ।।

सुबह सवेरे स्कूल वो आतीं,
अच्छी बातें हमें सिखाती ।
हिंदी और अंग्रेजी में ,
बातें करना हमें बताती।।

 आयीं मैडम आयीं मैडम  ,
 देखो बच्चों आयीं मैडम ।।

गर कोई पाठ कठिन लग जाए ,
मैडम कविता में समझाएं ।
चार्ट और tlm बनाएं ,
मैडम विद्यालय को सजाए ।।
आयीं मैडम आयीं मैडम ,
देखो बच्चों आयीं मैडम ।।

मैडम जब कक्षा में आती,
 कक्षा पूरी खुश हो जाती ।
गुस्सा करती डांट लगाती ,
पल में मैडम  सबको हंसाती ।।

आयीं मैडम आयीं मैडम,
 देखो बच्चों आयीं मैडम ।।

आपस में जब होती अन-बन ,
पल में सुलह कराती मैडम।
 बड़ों की बात मानो हरदम,
 ऐसा हमें बताती मैडम।।

 आयीं मैडम आयीं मैडम ,
देखो बच्चों आयीं मैडम ।।

कभी फूल बनवाती हैं,
 कभी हाथ छपवाती हैं ।
बेकार सी वस्तुओं से ,
नई- नई चीज बनाती है।।

आयीं मैडम आयीं मैडम ,
देखो बच्चों आयीं मैडम ।।

खूब पढ़ाई करवाती हैं ,
खेल भी खिलवाती हैं ।
गाना भी सिखाती है ,
डांस भी करवाती है ।।

आयीं मैडम आयीं मैडम ,
देखो बच्चों आयीं मैडम।।

हर त्योहार मनाती हैं,
हर  दिन खास बनाती हैं ।
एक दिन स्कूल ना आती,
 याद बहुत वो आती है ।।

आयीं मैडम आयीं मैडम ,
देखो बच्चों आयीं मैडम।।

रचयिता
ऋचा मौर्य,
प्राथमिक विद्यालय नयागाँव,
विकास खण्ड - शाहाबाद,
जनपद - हरदोई।


Comments

Total Pageviews