आओ स्वयं सहयोगी बनें

*आओ स्वयं सहयोगी बनें*
मित्रों मिशन शिक्षण संवाद में बेसिक शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए आप सब की लगातार सहभागिता के लिए आप सबका बहुत-बहुत आभार
आशा करते हैं कि आने वाले समय में आप सब सहयोगी इसमें स्वयंसेवी के रूप में अतिवाद के आरोपों के बीच से सकारात्मक सोच और सहयोगात्मक व्यवहार के साथ आपसी सहयोग बनाये रखेंगे।
मिशन शिक्षण संवाद केवल विद्यालय की गतिविधियों की फोटो शेयर करने तक सीमित न रहे। यह सदैव मूल उद्देश्य के साथ सतत आगे बढ़े, इसके लिए आप सबका निम्नवत सहयोग चाहिए।
आप सबके लगातार विचार जानने के बाद मिशन शिक्षण संवाद के समूहों को कुछ नयी और कुछ पुरानी दिशा देने आवश्यकता महसूस हो रही है।
जिसमें अपने दो WhatsApp समूहों मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र० और नवाचार एक पहल को पुराना स्वरूप देने की आवश्यकता है जिससे हम सबको नयी दिशा और विचारों का मिलना जरूरी है, जो मिशन शिक्षण संवाद की गतिशीलता के आगे एक पक्षीय स्थिति महसूस होने लगी है जिससे गुणवत्ता शब्द कुछ असहज और अपने को कमजोर महसूस कर रहा है।
अब आप सबसे आशा है कि निम्न व्यवस्था में स्वअनुशासन के साथ अवश्य सहयोग करेंगे।
*१- मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०:-*
इस समूह में पहले की तरह विषयगत शिक्षण विधियों पर चर्चा और नयी विधियों पर नये विचारों का आदान- प्रदान के साथ अब आप अपने विद्यालय की किसी भी गतिविधि की अधिक से अधिक एक से दो ही फोटो विवरण के साथ भेज सकते। जिससे आप क्या कहना या दिखाना चाहते हैं वह उद्देश्य पूरा हो सके। इससे हम सबको शिक्षण की गुणवत्ता को मजबूत करने की नयी विचारधारा प्राप्त होगी।
*२- नवाचार एक पहल:-* यह समूह भी नवाचार पर चर्चा और शोध के लिए अब काम करेगा। जिन साथियों को इसमें रुचि हो वह हम या प्रवीण जी को बता दें इसमें एड कर देंगें। इसमें अब दैनिक गतिविधियों की फोटो न भेज कर केवल नया क्या किया उसे ही अधिकतम पाँच फोटो तक स्टेप के अनुसार विवरण के साथ भेजेंगे। शेष समय आप सबसे नवाचार शब्द की अवधारणाओं को मजबूती देने के लिए चर्चा की उम्मीद की जाती है।
*३- मिशन शिक्षण संवाद (freedom):-*
यह समूह आपको अपने विद्यालय की दैनिक से लेकर विशिष्ट गतिविधियों की असीमित फोटो, ऑडियो, वीडियो और विवरण भेजने की खुली छूट के साथ स्वागत करता है। इसमें आप स्वयं नीचे लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं-.  
https://chat.whatsapp.com/5o49Mi6Yyvo5tDRh8q1SOW
*४- मिशन शिक्षण संवाद(T.L.M):-*
यदि आप टी०एल०एम० की विशेषता रखते हैं तो आप इस समूह में जुड़ सकते हैं, यहाँ प्रदेश के विभिन्न जनपदों के टी० एल० एम० विशेषज्ञ शिक्षक सहयोगी हैं। जो आपसी सहयोग से TLM गतिविधियों को नयी दिशा देने के प्रयास कर रहे हैं।
*५- मिशन शिक्षण संवाद(मासिक परीक्षा):-*
इस समूह में यदि आप पेपर बनाना, कम्प्यूटर पर टाइप करना, पीडीएफ तैयार करना आदि सहयोग के लिए तैयार है तो इसमें जुड़ कर सहयोग करें।
*६- मिशन शिक्षण संवाद (पाठयोजना):-*
यदि आदर्श पाठयोजना बनाने की विशेषता रखते हैं तो आप यहाँ आपसी चर्चा के माध्यम से अपने विषयों के सभी पाठों की पाठयोजना तैयार करके भेज सकते हैं जिसमें श्रेष्ठ पाठयोजना का एक संग्रह के रूप में आपके नाम पता के साथ सेव किया जायेगा। जो आने वाले भविष्य में बेसिक शिक्षा को बहुत ही मजबूत आधार प्रदान करेगा। जिसमें एक आप भी सहयोगी बन सकते हैं।
*७- मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०(फेसबुक समूह):-*
इस पर आप स्वयं स्वतंत्र रूप से अपने विद्यालय की गतिविधियों को अपने अनुसार अपने नाम से भेज सकते हैं। यह समूह आपको अपने काम को स्वयं अपने अनुसार प्रचार- प्रसार की स्वतंत्रता प्रदान करता है। जहाँ निम्न लिंक के अनुसार आप स्वयं पहुँच सकते हैं।
https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
*८- मिशन शिक्षण संवाद(जनपदीय समूह):-*
यदि आप स्व की परिधि से बाहर निकल कर बेसिक शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के स्वयं सहयोगी और सहभागी बनना चाहते हैं तो आप अपने जनपद के मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से बेसिक शिक्षा के प्रत्येक शिक्षक को जागरूक बनाने के लिए जो आप अपने अनुसार समय की सेवा दे सकें। वह आप सहयोग कर सकते हैं।
*९- मिशन शिक्षण संवाद(टेक्नीकल):-*
यह समूह आपको पूरे प्रदेश में सहयोगी के रूप में सेवा करने का कुछ शर्तों के साथ अवसर प्रदान करता है। यहाँ आपके धैर्य और लगन के साथ टेक्नीकल गतिविधियों की परीक्षा होती है। क्योंकि यह समूह विद्यालय समय के अतिरिक्त हमेशा सक्रिय रहता है। यहाँ आपके लिए अवकाश की कोई गुंजाइस नहीं होती है। यह पूर्ण समर्पित स्वयंसेवी सहयोगियों का समूह है। यदि आप भी इसके सहयोगी बनना चाहते है तो आपका स्वागत है।
इस टीम का संचालन क्षेत्र:-
फेसबुक पेज, ब्लॉग, ट्यूटर, यू-ट्यूब चैनल आदि के लिए पोस्ट कलेक्शन, तैयार करना, सेव और शेयर करना है।
*नोट:- आप सबसे निवेदन है कि आप अपनी रुचियों, आवश्यकताओं और समय के अनुसार मिशन शिक्षण संवाद की स्वतंत्र गतिविधियों में स्वतंत्र रूप से सहयोगी बन सकते हैं।*
*आपस में खूब सीखें और सिखाएं, लेकिन किसी भी मुख्य समूह में मूकदर्शक की भूमिका न निभाएं। क्योंकि मिशन शिक्षण संवाद में प्रत्येक शिक्षक की रुचियों के अनुसार सहयोग की व्यवस्था है। इसलिए केवल समूहों में जुड़ने का अनावश्यक रिकार्ड न बनायें, अपनी रुचियों के अनुसार सहयोग और सहभागिता अवश्य निभायें।*
*आओ हम सब हाथ मिलाएं।*
*बेसिक शिक्षा की पहचान बनाएं।।*
निवेदक: विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
सम्पर्क: 9458278429 *(विद्यालय समय के आगे या पीछे)*

1-फेसबुक पेज:-
@ https://m.facebook.com/shikshansamvad/
2- फेसबुक समूह:-
https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
https://youtu.be/aYDqNoXTWdc

Comments

Total Pageviews