मुस्कुराहट

हर चेहरे की आभा है मुस्कुराहट।
हर मासूमियत की पहचान है मुस्कुराहट।
लक्ष्य की प्राप्ति पर निकलती है मुस्कुराहट ।
नीरसता भरे जीवन की आभा है मुस्कुराहट।
हर चेहरे की आभा है मुस्कुराहट ।

देखके चेहरे की आभा भरी मुस्कुराहट ।
खिल जाती है अपनों के चेहरे की मुस्कुराहट।
मुँह के घरौंदों में होठों की हलचल है मुस्कुराहट ।
जीवन की हर पहेली निपटाती है मुस्कुराहट ।
हर चेहरे की आभा है मुस्कुराहट ।

हर चेहरे पे सुकून देती है मुस्कुराहट ।
हर चेहरे की गुदगुदाहट है मुस्कुराहट ।
हर चिन्ता की हल है मुस्कुराहट ।
हर चेहरे की आभा है मुस्कुराहट ।

न जाने कितने प्रकार की होती है मुस्कुराहट ।
हर समस्या का हल है मुस्कुराहट।
जीवन में आशा के संचार की पूर्ति है मुस्कुराहट ।
जीत की नई परिभाषा है मुस्कुराहट ।
हर चेहरे की आभा है मुस्कुराहट ।

जीवन में नया तेज भरती है मुस्कुराहट ।
प्रेम भरे जीवन की पहलू है मुस्कुराहट ।
हर दिल के चेहरे की पहचान है मुस्कुराहट ।
जीवन में नई किरण है मुस्कुराहट।
हर चेहरे की आभा है मुस्कुराहट।

रचयिता
हरीओम सिंह,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय पेरई,
विकास खण्ड-नेवादा,
जनपद-कौशाम्बी।

Comments

Total Pageviews