स्कूल चलो, स्कूल चलो

स्कूल चलो, स्कूल चलो
आया एप्रिल स्कूल चलो।
सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना
है जीवन का अनमोल खजाना
सोच प्रखर बनाता है, सुनना
तहजीब सिखाता है, बोलना
शिक्षित बनाता है, पढ़ना
साक्षर बनाता है, लिखना

आओ, आओ बच्चों
देना है सबको यही संदेश
बेटा, बेटी सबको करना हमें शिक्षित
होगा तभी समाज शिक्षित

शिक्षा है हमारी रक्षक
बचाती है हमें बीमारियों से
बचाती है हमें परेशानियों से
शिक्षित बनता है मानव शिक्षा से

सिखाती है मुश्किलों से लड़ना
न ही किसी से लड़ना
न ही किसी से डरना
न ही किसी से हारना

शिक्षा हमारी माता है
शिक्षा ही सभ्यता है
हमें जन जन तक पहुँचाना है
शिक्षित सबको करना है
देश को ऊँचा उठाना है

स्कूल चलो, स्कूल चलो
आया एप्रिल स्कूल चलो ॥

रचयिता
अर्चना गुप्ता,
प्रभारी अध्यापिका, 
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिजौरा,
विकास खण्ड-बंगरा,
जिला-झाँसी।

Comments

Total Pageviews