राष्ट्रीय समुद्र दिवस
समुद्र के अंदर और तटों पर,
पादप और जीवों का अध्ययन करना।
ताप, दबाव, प्रकाश, धारा पोषण का,
विभिन्न प्रभाव का अध्ययन करना।।
भारत में, प्रतिवर्ष 5 अप्रैल को,
राष्ट्रीय समुद्र दिवस मनाया जाता है।
वाणिज्य, व्यापार वैश्विक अर्थव्यवस्था में,
समुद्र के महत्व को बताया जाता है ।।
5 अप्रैल 1919 को, पहली बार
भारत में स्वदेशी शिपिंग शुरू हुई।
सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी द्वारा,
नौका एस एस लाॅयल्टी समुद्र में उतारी गई।।
5 अप्रैल सन 1964 को, पहली बार
पहली बार दिवस में विशेष मनाया गया।
'वरुण' नामक सामुद्रिक पुरस्कार देकर,
उत्कृष्ट योगदान हेतु लोगों को सराहा गया।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment