विश्व पार्टी दिवस
अपनों में हँसी और खुशी फैलायें,
चलो हम सब मिलकर पार्टी मनायें।
गीत-संगीत, उत्सव-आनंद का माहौल हो,
बिंदास जीवन का, हम हर्ष मनायें।।
समाज, काम का दबाव कम करने हेतु
विविध समावेशिता का, हम जश्न मनायें।
आत्म देखभाल और मानसिक स्वास्थ्य बढ़े,
काम, खेल, आराम के बीच संतुलन बनायें।।
प्रतिवर्ष 3 अप्रैल को,
विश्व पार्टी दिवस मनाया जाता है।
उत्सव माहौल के प्रोत्साहन हेतु,
नकारात्मकता को विराम दिया जाता है।।
"खुशी और प्यार फैलाएँ'
वर्ष 2023 का है थीम।
जीवन सुंदरता का अवलोकन हो,
विश्व पार्टी दिवस का यही है मीन।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment