स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम

विद्यालय खुल गये हैं सारे,

नव कक्षा में जाने की है तैयारी।

विद्यालयों में सजने लगी है,

नन्हें-मुन्ने बच्चों की फुलवारी।।


सब बच्चें पहुँचकर विद्यालय,

शुरू करो अपनी पढ़ाई की पारी।

 गिनती, पहाड़े, जोड़-घटाव,

याद कर लो वर्णमाला सारी।।


शिक्षा रूपी अनमोल रत्न,

ग्रहण करने की आयी बारी।

ज्ञान, विज्ञान और संस्कृति,

सीखो अनुशासन की बातें सारी।।


चल रहा स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम,

उसकी ले लो पूरी जानकारी।

हर बच्चे को निपुण बनाने की,

हम सब की है जिम्मेदारी।।


रचयिता

अमित गोयल,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय निवाड़ा,

विकास क्षेत्र व जनपद-बागपत।

Comments

Total Pageviews