डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर
संविधान की रचना करने वाले वो महापुरुष महान,
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से जाने है जहान।
बाबा साहब थे अपने युग के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे व्यक्ति,
"शिक्षित बनो" "संगठित रहो"आपने बताई थी सबको युक्ति।
भारत देश के झंडे पर आपने अशोक चक्र लगवाया,
32 डिग्रियां पाकर आपने हम सब का सम्मान बढ़ाया।
भारत रत्न के रूप में बाबा साहब रहेंगे सदा अमर,
संघर्ष करने वालों की अक्सर कठिन हो जाती है डगर।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment