ज्योतिबा फुले

अज्ञान के अंधकार को हरने

एक मसीहा आया था 

दृढ़ संकल्प मन में लेकर

महान व्यक्तित्व कहलाया था।।


भारत माता के लाल ने

ज्योतिबा फुले नाम पाया था

वंचितों और महिलाओं के लिए 

शिक्षा का उपहार लाया था।।


समाज से जातिवाद को मिटाने 

पहला कदम आपने बढ़ाया था

जन-जन को शिक्षा का महत्व

ज्योतिबा फुले ने समझाया था।।


युवाओं को संस्कृति की शिक्षा देने 

वह युगपुरुष आया था

सामाजिक क्रांति के अग्रदूत बनकर 

एक मसीहा आया था।।


रचनाकार

मृदुला वर्मा,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,

विकास खण्ड-अमरौधा,

जनपद-कानपुर देहात।



Comments

Total Pageviews