राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस
सुरक्षित शिशु से ही होता है,
उज्ज्वल भविष्य का निर्माण।
मातृत्व अधिकार मिला स्त्री को,
प्रकृति ने दिया है यह प्रणाम।।
गर्भवती महिला की हो,
समय पर उचित देखभाल।
प्रसव पूर्व की जागरूकता हो,
जच्चा-बच्चा का स्वस्थ हो हाल।।
प्रसव, जन्म देने के कारण,
ना हो किसी महिला की मौत।
मृत्यु दर में कमी आये,
स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित हों और ।।
प्रतिवर्ष 11 अप्रैल को,
राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाते हैं।
स्वास्थ्य सामाजिक जागरूकता हेतु,
कस्तूरबा गांधी का जन्म दिवस मनाते हैं।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment