249 - बालरत्न विशाखा द्विवेदी उ०प्रा०वि० चित्रवार, जनपद- चित्रकूट

 🏅बालरत्न🏅

छात्रा : विशाखा द्विवेदी

विद्यालय : उ०प्रा०वि० चित्रवार, जनपद- चित्रकूट
प्रतियोगिता : कविता लेखन राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, भारत सरकार 
*⭐स्टार बिटिया ने जनपद का नाम किया रोशन⭐*
https://kutumbapp.page.link/vFqEmVpSeEUWh3hw7


राज्य स्तरीय कोविड जागरूकता प्रतियोगिताओं में सम्मिलित 8656 विद्यार्थियों में *विशाखा द्विवेदी उ० प्रा० वि० चित्रवार, जनपद चित्रकूट* को कविता लेखन में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, भारत सरकार द्वारा उत्प्रेरित एवं समर्थित कोविड जागरूकता अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की राज्य समन्वयक संस्था वोलंटरी इंस्टिट्यूट फ़ॉर कम्युनिटी एप्लाइड साइंस (विकास) प्रयागराज के माध्यम से जून से अगस्त तक आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय कोविड जागरूकता प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 10 से 17 आयु वर्ग से 8527 विद्यार्थियों में से 26 जिले से कुल 40 विद्यार्थियों का चयन किया गया है जिसमे  चित्रकूट से कु० विशाखा द्विवेदी का चयन  हुआ है जिन्हें इसी माह के अंत तक ऑनलाइन मीटिंग में विजेता प्रमाण पत्र सहित 2000/ कैश प्राइज देकर के सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी आयोजक संस्था विकास के निदेशक और राज्य समन्वयक डॉ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3093660594244850&id=1598220847122173
इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल और तेलंगाना  सहित 11 राज्यो से 129 विद्यार्थियों ने सहभागिता की थी। सभी 8656  इसमें 4412 विद्यार्थी शहरी तथा 4244 ग्रामीण क्षेत्रों से थे।

  संकलन-
आर० के० शर्मा
मिशन शिक्षण संवाद परिवार

Comments

Total Pageviews