जग में नाम कमाना है

लो आ गई है परीक्षा,
जितनी भी ली शिक्षा-दीक्षा,
अब उसको बतलाना है,
जग में नाम कमाना है ||

शिक्षा,कौशल और अभ्यास,
जितने भी हमने किये प्रयास,
अब सबको दिखलाना है,
जग में नाम कमाना है ||

रुकेगें नहीं चाहे दिन हो या रात,
जब तक लक्ष्य नहीं लेते साध,
बुध्दि में सारा ज़माना है,
जग में नाम कमाना है ||

रचयिता
नाम - कु. कविता कोरी
पद - सहा.शि.पंचायत
शाला - शास.प्राथ.शाला गड़रियापारा, लाखासर
जिला - बिलासपुर
राज्य - छत्तीसगढ़

Comments

Total Pageviews