होली का त्यौहार

होली का त्यौहार है आया ,
होली का त्यौहार ।
संग में खुशियाँ बहुत ही लाया ,
लाया खुशियाँ अपार ।

होली खेलो रंग लगाओ ,
दुश्मन को भी दोस्त बनाओ ।
मन का मैल रंग में धुलना ,
मत रखना कोई गुबार ।
होली का त्यौहार है आया ,
होली का त्यौहार ।

गीत मिलन के गाना तुम ,
रूठों को भी मनाना तुम ।
दही भल्ले सभी को खिलाना ,
खिलाना गुजिया अपार ।
होली का त्यौहार है आया ,
होली का त्यौहार  ।

हार जीत तो बाद में होगी ,
नफरत दफन आग में होगी ।
होलिका जलेगी ईर्ष्या की ,
बरसे होली की फुहार ।
होली का त्यौहार है आया ,
होली का त्यौहार ।

रचनाकार                  
अर्चना रानी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मुरीदापुर,
शाहाबाद, हरदोई।

Comments

Total Pageviews